Punjab में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां... बाल-बाल बचे ASI

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 04:20 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के जालंधर में मुठभेड़ के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के मोगा में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एस एक घायल हो गया है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 टीमें बनाई थी और इस दौरान क्रॉस फायरिंग में एएसआई के पास से होकर गोली निकली जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि गत दिन 6 बदमाशों ने गांव भलूर में एक करियाना दुकान में लूटपाट वारदात को अंजाम देते हुए दुकानदार से मारपीट की। जांच दौरान देर शाम गश्त दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश सेम नाले  के पास मौजूद हैं। मौके पर जब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चला दी।

इस दौरान दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग हुई जिसमें एसएसआई बाल-बाल बच गए। आरोपियों की पहचान सुखचैन सिंह और अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। इनमें से सुखचैन सिंह गंभीर घायल हे गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अमनदीप को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे पुलिस  ने नाकाम कर दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे कार्रवाई जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News