Punjab में पुलिस व नशा तस्कर के बीच Encounter, गोलियों से दहला इलाका
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 03:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी बीच, पुलिस ने नाके पर नशा तस्कर को रुकने का इशारा किया था। लेकिन नशा तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ थाना गेट हकीमा के इलाके में हुई है। नशा तस्कर की पहचान विक्रम सिंह पुत्र नानक सिंह निवासी गांव पखाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। साथ ही, बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से एक और हथियार, जो 30 बोर का है, मिला है। इस बीच, अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे और मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here