Punjab में एक बार फिर मुठभेड़, पुलिस व गैंग*स्टरों में ताबड़तोड़ फायरिंग
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 05:29 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब व गैंगस्टरों में एक बार फिर मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। पंजाब के मानसा के कस्बा बुढलाडा में पुलिस व गैंगस्टरों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टरों की पीछा कर रही थी इसी बीच मानसा में गैंगस्टरों ने पहले पुलिस की गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मारी और उसके फायरिंग कर दी।
मौके पर पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई लेकिन गैंगस्टर भागने में कामयाब हो गए। गाड़ी में सवार गैंगस्टरों की पहचान जस्सा नानकसरिया के रूप में हुई है। इस दौरान उसके साथ अन्य 4 साथी भी मौजूद थे। गैंगस्टर बठिंडा से संबंधित बताए जा रहे हैं और पुलिस भी बठिंडा से उनका पीछा करती आ रही थी। फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी करके आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर जस्सा नानकसरिया कई अपराधिक मामलों शामिल हैं और जमानत पर बाहर आया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here