Punjab: इस इलाके में एक और Encounter, जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 09:20 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। बताया जा रहा है कि जंडियालागुरु में फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जब उसके घर गई तो आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी जख्मी हुआ है, जिसे कि अस्पताल दाखिल करवाया गया है। 

इस बारे जानकारी देते डी.आई.जी. सतिंद्र सिंह ने बताया कि जोबन बिल्ला नाम के गैंगस्टर ने कुछ दिन पहले जंडियाला गुरु में एक फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें एक लड़की बुरी तरह से घायल हो गई थी। इसी आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने जब आज छापेमारी की तो आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलियां बरसा दीं, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर को गोलियां लगी है, और बुरी तरह से घायल हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पहले ही दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक मुख्य आरोपी जोबन बिल्ला को आज काबू कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News