पंजाब में बड़ा Encounter! चली ताबड़तोड़ गोलियां
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 02:10 PM (IST)

पटियाला : आज सुबह पटियाला के राजपुरा में एक हत्यारे और पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान हत्या के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पटियाला के एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि इस आरोपी ने 20 तारीख को गांव गज्जू माजरा में तरसेम सिंह नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहा था। पुलिस आज गुप्त सूचना के आधार पर उसका पीछा कर रही थी, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गुरप्रीत सिंह के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर हत्या के अलावा लूट और डकैती के कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस जानकारी के अनुसार वह एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here