पंजाब में Encounter! बदमाश और पुलिस के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, दहला इलाका
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 06:16 PM (IST)
तरनतारन (रमन): तरनतारन में एनकाउंटर की खबर सामने आई है। विदेश में बैठे गैंगस्टर सतनाम सिंह सत्ता के खास गुर्गे के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार खवासपुर गांव के पास पुल पर पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान जब एक कार को रुकने का इशारा किया गया, तो कार सवारों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। दोनों तरफ से गोलियां चलती देख इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

गिरफ्तार आरोपी से एक पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी की पहचान गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है। एस.एस.पी. रवजोत ग्रेवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी पुलिस को लंबे समय से वांछित था और हत्या के अलावा जबरन वसूली की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। फिलहाल पुलिस ने गोइंदवाल साहिब थाने में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

