पंजाब में Encounter, कपड़ा व्यापारी की हत्या करने वाले दोनों शूटर ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 06:06 PM (IST)

पंजाब डैस्क : अबोहर हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कारोबारी की हत्या में शामिल दोनों शूटरों का एनकाऊंटर कर दिया गया है। जानकारी अऩुसार अबोहर के पंज पीरटिब्बा के पास एनकाऊंटर हुआ है, जिसमें दोनों आरोपियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं मुठभेड़ दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

बता दें उक्त घटना में 5 आरोपी शामिल थे, जिनमें से पुलिस ने दो को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह व राम रत्न के रूप में हुई। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस रिकवरी के लिए लेकर गई थी, जहां पर पुलिस के साथ मुठभेड़ दौरान दोनों का एनकाऊंटर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार दोनों आरोपियों जसप्रीत सिंह व राम रत्न को रिकवरी के लिए पुलिस पीर टिब्बा रोड पर लेकर गई थी। जहां पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें जवाबी कार्रवाई में जसप्रीत व राम रत्न को पुलिस ने ढेर कर दिया।  पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपी मर्डर केस में शामिल थे, जिनकी मुठभेड़ दौरान मौत हो गई है। मौके से पुलिस ने 30 बोर की पिस्टल भी बरामद की है।  गौरतलब है कि अबोहर में गत दिन सरेआम कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने लगातार एक्शन में आते हुए उक्त दोनों शूटरों को काबू कर लिया था और आज अबोहर में दोनों को एनकाऊंटर दौरान ढेर कर दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News