Big News : Jalandhar में पाक डॉन भट्टी के शातिर गुर्गे का एनकाउंटर (Watch Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 12:28 PM (IST)

जालंधर :  जालंधर देहात के थाना आदमपुर के गांव डरोली में शनिवार रात करीब 10:30 बजे पुलिस एनकाउंटर में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का गुर्गा दविंदर सिंह बाजा जख्मी हो गया। उसे जख्मी अस्पताल में आदमपुर के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। शूटर बाजा वासी गांव डमूंडा (आदमपुर) ने 9 अगस्त की रात होशियारपुर के मॉडल टाउन में एनआरआई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिकंद उर्फ सैम के घर पर फायरिंग की। फायरिंग की जिम्मेदारी पाक डॉन भट्टी ले ली थी।

भट्टी सैम के घर पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी देकर फिरौती मांग रहा था। इससे पहले बाजा ने 26 जून को आदमपुर में एएसआई सुखविंदर सिंह के बेटे हरमनप्रीत सिंह को गोली मारी थी। गोली उसके पैर में लगी थी। पुलिस ने बाजा के साथी परमिंदर सिंह को पकड़ लिया था, लेकिन बाजा खुद फरार था। डीएसपी कुलवंत सिंह ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।

थाना आदमपुर के प्रभारी रविंदर पाल  बताया कि उन्हें इनपुट मिले थे कि पाक डॉन भट्टी का गुर्गा बाजा आदमपुर एरिया में आ रहा है। इसके बाद शनिवार रात ही एरिया में डीएसपी इंदरजीत सिंह सैनी और कुलवंत सिंह की सुपरविजन में एसएचओ रविंदर कुमार और सीआईए स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी कर उसकी तलाश शुरू की थी।

रात करीब 10:30 बजे गांव डरोली के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान बाइक पर आए बाजा को जब टीम ने रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एसएचओ की सरकारी गाड़ी में लगी। इसके बाद टीम ने उसे घेर लिया। अभी बाजा दूसरा फायर कर पाता कि पुलिस ने उसके पैर में गोली मार कर गिरा दिया और अस्पताल में ले गए। बाजा के ठीक होने के बाद ही क्लियर होगा कि उसने एएसआई के बेटे पर गोली क्यों चलाई थी और वो पाक डॉन के टच में कैसे आया था। बाजा के खिलाफ 3 क्रिमिनल केस दर्ज है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News