पंजाब में सरकारी जमीनों पर कब्जों को लेकर नए आदेश जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 12:58 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): विधानसभा पंचायती इकाइयों की समिति ने 3 जिलों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आम जनता को लाभ पहुंचने संबंधी अहम दिशा निर्देश दिए। जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स में हुई इस अहम मीटिंग में जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला जिलों के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की योजनाओं पर चर्चा की और कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा की गई। मीटिंग की अध्यक्षता विधायक पी. राम ने की जबकि समिति के सदस्य विधायक अमोलक सिंह, गुरलाल घनौर, संतोष कुमारी कटारिया, सुखविंदर सिंह कोटली, उप-सचिव विधानसभा जसविंदर सिंह, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल और तीनों जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

समिति ने जिला स्तर पर सरकारी पंचायती जमीनों पर हुए अवैध कब्जों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी कब्जे जल्द से जल्द हटाए जाएं और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही एन.जी.ओज की कार्यप्रणाली की समीक्षा हुई। अधिकारियों ने कहा कि एन.जी.ओ. महिला सशक्तिकरण का प्रभावी माध्यम है, इनके दायरे को और अधिक विस्तार देने तथा महिलाओं को इससे जोड़ने की सिफारिश की गई।

PunjabKesari

मनरेगा योजना के तहत मजदूरों के लंबित भुगतानों को तुरंत जारी करने, योजना में पारदर्शिता बढ़ाने, तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सभी लक्ष्यों को 30 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अन्य प्रमुख अधिकारियों में ए.डी.सी. होशियारपुर एन. कुमार, ए.डी.सी. विवेक कुमार मोदी, ए.डी.सी. कपूरथला वरिंदरपाल सिंह बाजवा, डिप्टी डायरैक्टर ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग विनोद गागट, और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

फैक्ट्रियों के ट्रीटमैंट प्लांट्स की नियमित जांच हो

समिति ने पंचायतों को ग्रामीण स्तर पर खेल, पर्यावरण व शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं जैसे कि आदर्श स्टेडियम, तालाब, पुस्तकालय, धर्मशालाओं के नवीनीकरण आदि के लिए और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। प्रदूषण से जुड़े विषयों पर समिति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर गांवों में चल रही फैक्ट्रियों के ट्रीटमेंट प्लांट्स की नियमित जांच करवाएं, ताकि पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जा सके।

शाहकोट ब्लॉक को देश में पहला स्थान

चेयरमैन प्रिंस. बुध राम ने नीति आयोग के एस्पिरैशनल ब्लॉक प्रोग्राम के अंतर्गत शाहकोट ब्लॉक को देशभर में पहला स्थान मिलने पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल को विशेष बधाई दी। उन्होंने अन्य ब्लॉकों को भी प्रेरित करते हुए ऐसे ही परिणाम प्राप्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर डा. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जिले में आदर्श खेल के मैदानों, स्वच्छता अभियान, और हरित ग्राम जैसे विकासात्मक कार्यों को पूरी गंभीरता से लागू किया जा रहा है और जिला प्रशासन ग्रामीण विकास में कोई कोताही नहीं बरत रहा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News