MLA रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान को लेकर कोर्ट ने जारी किए ये आदेश, पढ़ें
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 01:09 PM (IST)

जालंधरः बहुचर्चित ब्लैकमेलिंग और करप्शन कांड में गिरफ्तार विधायक रमन अरोड़ा के फरार रिश्तेदार राजकुमार मदान को फिलहाल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 5 अगस्त 2025 की तारीख तय की है।
इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो को Notice of Motion जारी किया गया है ताकि वह अगली सुनवाई से पहले अपना पक्ष अदालत में रख सके। सूत्रों के अनुसार, राजकुमार मदान पर भी ब्लैकमेलिंग और भ्रष्टाचार से जुड़ी संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज है और वह फिलहाल फरार चल रहा है। वहीं, MLA रमन अरोड़ा पहले से ही जेल में बंद हैं।