Punjab के इंजीनियरिंग Student का कारनामा जान रह जाएंगे दंग, पुलिस ने दोस्त सहित किया काबू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 01:54 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : पंजाब में एक इंजीनियरिंग छात्र का बड़ा कारनामा सामने आया है। सिटी पुलिस तथा स्पैशल विंग पुलिस ने इंजीनियरिंग कर रहे छात्र सहित 2 आरोपियों को काबू कर उनसे 2 पिस्तोल, 2 मैगजीन तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। इस संबंधी डीएसपी सिटी मोहन सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि स्पैशल टीम के सब इंस्पेक्टर गुरविन्द्र सिंह व सिटी पुलिस ने जेल रोड़ पर त्रेहन पैट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान शक के आधार पर 2 युवकों को रोक कर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपनी पहचान हरकीरत सिंह पुत्र परगट सिंह निवासी नजदीक फिश पार्क गुरदासपुर तथा नीतिश गनवारिया पुत्र तरलोक कुमार निवासी बेरियां मोहल्ला गुरदासपुर बताई।

PunjabKesari

इस दौरान दोनों युवकों की तालाशी लेने पर इनके पास से 2 पिस्तोल, 2 मैगजीन तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। आरोपियों में से हरकीरत सिंह इस समय स्थानिय एक कालेज में इंजीनियरिंग का प्रथम वर्ष का छात्र है जबकि नीतिश कुमार बेरोजगार है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड लेकर गहनता से पूछताश की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि यह हथियार यह कहां से लेकर आए है तथा क्यों लेकर आए हैं। इस मौके पर डी एस पी  मोहन सिंह के साथ सिटी पुलिस स्टेशन प्रभार इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह तथा स्पैशन ब्रांच के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरविन्द्र सिंह भी थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News