Punjab के इस ज़िले में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, DC ने जारी किेए आदेश

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 12:20 AM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के पठानकोट जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जिला प्रशासन का बड़ा फैसला सामने आया है। बताया जा रहा है पठानकोट में लगातार हो रही बरसात को ध्यान में रखते हुए जिला पठानकोट के सभी सरकारी/ग़ैर-सरकारी स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शैक्षिक संस्थानों में दिनांक 25.08.2025 को अवकाश की घोषणा कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से एक लैटर जारी कर बताया गया है कि पठानकोट में हो रही बरसात के चलते सभी सरकारी/ग़ैर-सरकारी स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शैक्षिक संस्थानों में 25 अगस्त सोमवार को छुट्टी की घोषणा की गई है। हालांकि ये आदेश उन स्कूल व शैक्षणिक संस्थानों पर लागू नहीं होंगे, जहां पर किसी तरह की कोई परीक्षाएं रखी गई हैं। दरअसल किसी भी स्कूल/कॉलेज/शैक्षिक संस्थान में बोर्ड/यूनिवर्सिटी द्वारा कोई पेपर/प्रैक्टिकल इस दिन निर्धारित किया गया है तो यह आदेश उस पर लागू नहीं होंगे। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों को इस संबंधी पालन करने के लिए कह दिया गया है। 

बता दें कि हिमाचल से सटे होने के कारण पठानकोट जिले में बारिश का कहर ज्यादा है तथा वहां पर हो रही तेज बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कें आदि बुरी तरह से टूट चुकी हैं, जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशसान की तरफ से कल सोमवार को सभी स्कूल-कालेज बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। 
 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News