अकाली वर्करों में भारी उत्साह, 14 दिसंबर की रैली को लेकर सरगर्मियां तेज

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 05:12 PM (IST)

धर्मकोट (सतीश): धर्मकोट हलके से अकाली-बसपा गठजोड़ के उम्मीदवार जत्थेदार तोता सिंह की चयन मुहिम को लेकर तैयारियां शुरू कर दीं गई हैं। शिरोमणि अकाली दल की मोगा में 14 दिसंबर को होने जा रही रैली के संबंध में राजिन्दर सिंह डल्ला राजनीतिक सचिव, जत्थेदार तोता सिंह की तरफ से धर्मकोट हलके अंदर शुरू की गई सरगर्मियों को लेकर अकाली दल के वर्करों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इसके संबंध में आज रजिन्दर सिंह डल्ला की तरफ से धर्मकोट हलके गांव बाजेके में अकाली दल के वर्करों के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिंग दौरान उन्होंने उपस्थित इकट्ठ को पार्टी के प्रोग्राम बारे विस्तार से जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ेंः CM चन्नी ने कैप्टन पर साधा निशाना, आखिर क्यों हुआ पार्टी दफ्तर बंद

इस मौके पर रजिन्दर सिंह डल्ला ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री की तरफ से रोजमर्रा का ऐलान करके पंजाब के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार की नीयत और नीति दोनों में खोट है, जबकि शिरोमणि अकाली दल जो कहता है, करके दिखाता है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल दौरान धर्मकोट हलके का जो रिकार्ड विकास जत्थेदार तोता सिंह की तरफ से करवाया गया है, वह अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि जत्थेदार तोता सिंह की तरफ से लाए गए बाजेके डिग्री कालेज को बंद कर दिया गया है, जिससे मौजूदा सरकार की शिक्षा विरोधी नीति का पता चलता है। इस मौके पर रजिन्दर सिंह डल्ला ने उपस्थित इकट्ठ को 14 दिसंबर को शिरोमणि अकाली दल की मोगा किली चाहला में होने वाली विशाल रैली में जोरों-शोरों से पहुंचने की अपील की। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News