'घर-घर पहुंचेगा आटा' स्कीम शुरू होने से पहले ही भाजपा ने घेरी मान सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 11:39 AM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार जहां गरीबों से बड़े-बड़े वादे कर रही है, वहीं उन्होंने एक यह भी वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर गरीबों को राशन की दुकानें पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और उन्हें घरों तक साफ-सुथरा राशन सरकार द्वारा पहुंचाया जाएगा। दूसरी ओर भगवंत मान की यह स्कीम शुरू होने से पहले ही भाजपा की ओर से कई सवाल खड़े कर दिए गए हैं। भाजपा के अमृतसर शहर के प्रधान सुरेश महाजन व उपप्रधान राम लाल चावला ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि पंजाब सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है। सत्ता में आने से पहले लोगों के साथ बड़े-बड़े वादे किए गए थे परंतु अभी तक लोगों से किया कोई भी वादा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि सी.एम. मान ने कहा था कि सरकार गरीबों के घर-घर जाकर साफ और उच्च गुणवत्ता का आटा पहुंचाएगी परंतु पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के वालंटियरों द्वारा राशन डिपुओं पर अपनी निगरान कमेटी के नेतृत्व में गरीबों को गेहूं बांटी जा रही है जो बहुत ही घटिया किस्म वाली और बदबूदार है। इसे लेकर लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा भेजा गई गेहूं अगर इतनी बदबूदार और घटिया किस्म की है तो गरीबों के घरों तक पहुंचाने वाला आटा कैसा होगा। इस मौके पर अध्यक्ष महाजन और उपाध्यक्ष चावला ने कहा कि गरीब लोगों को भेजी गई खराब गेहूं की उच्च स्तरीय जांच हो और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

PunjabKesari

क्या कहना है विधायक का
इस संबंधी जब विधायक अजय गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गरीबों लोगों से जो वादे किए गए हैं, वह जरूर पूरे किए जाएंगे। गरीब लोगों को साफ-सुथरा व उचित राशन मुहैया करवाया जाएगा। खराब गेहूं की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और इसके पीछे जो भी दोषी पाया जाएगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

PunjabKesari

क्या कहना है डिपो होल्डर का
इस संबंधी डिपो होल्डर संजीव कुमार लाडी ने कहा कि वार्ड निरीक्षक द्वारा डिपो होल्डरों को डराया-धमकाया जाता है यदि वह उनके खिलाफ शिकायत करेंगे तो वह डिपो सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसलिए डिपो होल्डर कुछ बोलने से भी डरते हैं। उन्होंने पंजाब सरकार व डी.एफ.एस.सी. से मांग की है कि उन्हें सरकार की ओर से साफ-सुथरा राशन मुहैया करवाया जाए। इस संबंधी जब डी.एफ.एस.सी. संयोगता से बात की तो उन्होंने कहा कि गरीबों में बांटी जाने वाली खराब गेहूं की पूरी वार्ड में जांच करवाई जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News