कर्फ्यू में भी दूल्हा नहीं भूला रूल ,ऐसे करवाया विवाह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 04:43 PM (IST)

भुलत्थ: कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 21 दिनों के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है। इसी के मद्देनजर पंजाब सरकार की तरफ से सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को सभी सेवाओं मुहैया करवाई गई हैं ,जिससे आम लोगों को राहत मिल सकें। इसके उलट भुलत्थ में अभी तक कोई भी सुविधा नहीं पहुंची। इसकी ताजा मिसाल उस समय देखने को मिली जब कर्फ्यू के तीसरे दिन की शुरूआत दौरान घर में आटा और राशन खत्म होने के कारण झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं नगर पंचायत भुलत्थ के प्रधान वेद प्रकाश खुराना के घर पहुंच गए।

PunjabKesariउन्होंने प्रधान वेद प्रकाश खुराना को बताया कि हमारे घरों में राशन खत्म हो चुका है। न ही उनको काम पर भी नहीं जाने दिया गया। हमारे पास अब राशन के लिए पैसे भी नहीं हैं। हमारी रोटी का प्रबंध किया जाए। प्रवासी महिलाओं ने बताया कि प्रशासन की तरफ से हमें कोई भी सेवा मुहैया नहीं करवाई गई। इस संबंधी प्रधान वेद प्रकाश खुराना ने बताया कि एस.एस. डी. एम भुलत्थ के साथ बातचीत की जाएगी। उ इन लोगों की मदद की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News