EVM वाले कमरे में ड्यूटी निभाने गए स्टाफ को बसपा कार्यकर्ताओं ने समझा संदिग्ध

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 01:55 PM (IST)

जालंधर(पुनीत):स्पोर्ट्स कालेज में स्ट्रांग रूम में अपनी ड्यूटी निभाने गए स्टाफ को बसपा कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध समझते हुए चुनाव कमीशन के पास शिकायत कर दी। बसपा उम्मीदवार बलविन्दर कुमार के समर्थक धर्मवीर ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि जहां ई.वी.एम. मशीन रखी गई हैं। वहां कुछ संदिग्ध व्यक्ति लैपटाप लेकर दाखिल हुए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव कमिश्नर के पास करते हुए शक जाहिर किया कि ई.वी.एम. मशीनों से छेड़छाड़ हो सकती है। 

PunjabKesari

वहीं जब इस संबंधी डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह उनके अपने ही कर्मचारी हैं, जो ड्यूटी निभा रहे हैं। स्ट्रांग रूम में कोई नहीं जा सकता है। वहां चुनाव मतगणना की रिहर्सल करवाई जा रही है। बसपा नेता बलविन्दर कुमार ने बताया कि चुनाव कमीशन हर एक जानकारी मुहैया करवाता है, परन्तु इस संबंधी कुछ भी जानकारी हासिल नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां ई.वी.एम. मशीने रखी गई हैं, वहां रिहर्सल क्यों करवाई जा रही है।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News