ATM इस्तेमाल करने वाले सावधान! कहीं आप भी न हो जाएं ऐसी घटना का शिकार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:58 PM (IST)

दीनानगर (कपूर) : देश की रक्षा में वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके 79 वर्षीय पूर्व सैनिक सूबेदार आशानंद सैनी के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है। घटना उस समय घटी जब वे जीटी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के साथ लगे एटीएम से अपनी पेंशन की राशि निकालने पहुंचे थे। आशानंद सैनी ने बताया कि एटीएम से 10,000 की राशि निकाली ही थी कि उसी दौरान दो युवक एटीएम कक्ष में दाखिल हुए और उन्होंने उन्हें यह कहते हुए रोका कि उनकी ट्रांजैक्शन की रसीद नहीं निकली है और यहां रसीद निकालना अनिवार्य है। भरोसे में आकर पूर्व सैनिक ने उनकी बात मान ली। उक्त ठग युवकों ने बड़ी चालाकी से उनसे एटीएम कार्ड मशीन में डलवाया और पिन कोड डलवाने को कहा। इसी दौरान आरोपियों ने चुपके से उनका कार्ड बदल कर किसी अन्य व्यक्ति का एटीएम उनको पकड़ा दिया। पूर्व सैनिक जब पैसे और रसीद लेकर घर पहुंचे, तो उनके मोबाइल पर बैंक से आए मैसेज देखकर होश उड़ गए। 10,000 की निकासी के तुरंत बाद ही उनके खाते से क्रमवार 15,000, 21,000 और 4,000 की रकम और भी निकाल ली गई थी। घबराए आशानंद सैनी तुरंत बैंक पहुंचे और प्रबंधक को पूरी घटना बताई। जांच में यह सामने आया कि उनके हाथ में मौजूद एटीएम कार्ड उनके नाम का नहीं बल्कि किसी और का था। बैंक मैनेजर ने तुरंत उनका खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया ताकि आगे और निकासी न हो सके। इस घटना ने न केवल बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि किस तरह ठग अब बुजुर्गों और सीधे-साधे लोगों को निशाना बना रहे हैं।
पूर्व सैनिक ने तुरंत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की जाए।