मेडिकल कॉलेजों की परीक्षाएं घोषित डेटशीट अनुसार ही होगा: डा. राज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 01:22 PM (IST)

गढ़शंकर(शोरी): बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट के अंतर्गत आते प्रदेश के सभी डेंटल कॉलेजों के बी.डी.एस छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं पहले से ही घोषित डेट शीट अनुसार होंगी। इस बात की जानकारी देते चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक डा. राज, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डा. राज बहादुर से बात करने के पश्चात दी है।

डा. राज ने बताया कि उन्होंने छात्रों द्वारा कोविड-19 को मुख्य रखते परीक्षाएं मुल्तवी करने की बात वाइस चांसलर के सन्मुख रखी तो उन्होंने बताया कि यह फैसला यूनिवर्सिटी का नहीं बल्कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का है व पूरे देश में बी.डी.एस व एम.बी.बी.एस की परीक्षाएं होंगी। वी.सी के अनुसार हमारे पास डॉक्टरों की पहले ही काफी कमी चल रही है तो ऐसे में परीक्षा न करवा कर समाज को डॉक्टर और देरी से मिलेंगे। वी.सी ने डॉक्टर राज को बताया कि जैसे नर्सिंग छात्राओं के पेपर पूरी तरह चौकसी रखते हुए लिए गए थे। ठीक इसी प्रकार बी.डी.एस के छात्रों के पेपरों संबंधी विशेष एडवाइजरी संबंधित कालजों को दी गई है। उन्होंने बताया कि छात्रों में इन छात्रों में बाहरी राज्यों से भी छात्र होते हैं। वह इस बात को ध्यान में रखकर सभी प्रबंध किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News