Operation Sindoor को कैसे दिया गया अंजाम, भारत की दो महिला अधिकारियों ने दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 07:31 PM (IST)

पंजाब डैस्क : भारत ने मंगलवार रात पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की है, जिसमें भारत के जाबांज पायलटों ने कई आतंकियों के मार गिराया है। इस पूरी घटना बारे दो महिला अधिकारी- विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई, जिसके बाद ये दोनों महिला अधिकारी चर्चा में आ गई हैं। अपनी दमदार ब्रीफिंग के दौरान दोनों महिला अधिकारियों ने भारतीयों का दिल जीत लिया है। प्रैस ब्रीफिंग के दौरान उनके साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी थे। दोनों महिला अधिकारियों ने रात को एक बजे से डेढ़ बजे तक पाकिस्तान में निशाना बनाए गए ठिकानों के नाम और विवरण सांझा किए हैं। इन दोनों अफसरों ने न सिर्फ पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले इस ऑपरेशन की जानकारी सांझा की, बल्कि यह भी दिखा दिया कि भारत की बेटियां हर मोर्चे पर डटकर खड़ी हैं।

आतंकी ठिकानों पर हमले का एक वीडियो प्ले किया गया, जिसमें दिखाया गया कि मंगलवार रात 1.04 से 1.11 बजेके बीच 7 मिनट में 9 टार्गेट तबाह किए गए। हालांकि पूरा आप्रेशन 25 मिनट का था। कर्नल कुरैशी व व्योमिका ने बताया कि मंगलवार बधवार की रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच आप्रेशन सिंदूर को अँजाम दिया गया। हमने पाकिस्तान में 9 टार्गेट चुने थे और जिन्हें बड़ी सूझ बझ के साथ हमारे जाबांज पायलटों ने तबहा किया है। इस आप्रेशन में जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तोयबा के अड्डों को ध्वस्त किया गया, जो भारत में हमलों की साजिश और आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहे थे। 

गुजरात के वड़ोदरा की रहने वाली सोफिया कुरैशी भारतीय थलसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं। वह 17 साल की उम्र में सोफिया कुरैशी सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत 1999 में शामिल हुईं थीं।  वहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह हेलीकॉप्टर पायलट है।  विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पास फ़ाइटर हेलिकॉप्टर्स उड़ाने का शानदार एक्सपीरियंस है. वो चीता व चेतक जैसे लड़ाकू हैलिकॉप्टर उड़ाने की महारथी हैं। व्योमिका ने साल 2020 में अरुणाचल प्रदेश में एक रेस्क्यू ऑपरेशन का लीड किया और नागरिकों को बचाने के लिए अत्यंत कठिन परिस्थितियों में उड़ान भरी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News