विदेश मंत्रालय इराक में फंसे 7 पंजाबी युवाओं की वापसी करवाए: हरसिमरत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 07:51 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर से अपील की कि वह पिछले सात महीनों से इराक के इरबिल शहर में फंसे सात पंजाबी नौजवानों की वापसी के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इराक में भारतीय दूतावास को निर्देश दें।

7 punjabis trapped in iraq

बादल ने यहां जारी बयान में बताया कि वह कल पीड़ित नौजवानों के परिजनों के साथ डा. जयशंकर से मिलेंगी। उन्होंने विदेश मंत्री को चिट्ठी लिखकर जालंधर तथा कपूरथला जिलों के इराक में फंसे सात पंजाबी नौजवानों की जल्द सुरक्षित वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इन नौजवानों की बहुत ही बुरी हालत है क्योंकि वर्क परमिट न होने के कारण अपने निर्वाह के लिए काम भी नहीं कर सकते। बादल ने कहा कि इन नौजवानों को वापिस पंजाब में वापिस लाने के लिए हवाई टिकटों का खर्च शिरोमणि अकाली दल वहन करने के लिए तैयार है। बादल ने कहा कि दो ट्रैवल एजेंटों ने इराक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इन सात नौजवानों को ठगा था और एजेंटों ने उनसे आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाने के पैसे तो ले लिए पर उन्हें यह दस्तावेज नहीं सौंपे जिससे वे इराक में काम करने के योग्य हो जाते।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News