पाकिस्तान में कानूनी उलझनों में फंसी पंजाबी महिला सरबजीत, भारत लौटने पर बना संशय

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 03:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब से पाकिस्तान जाकर शादी करवाने वाली सरबजीत कौर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब की रहने वाली सरबजीत कौर की पाकिस्तान से स्वदेश वापसी फिलहाल अधर में लटक गई है। सोमवार को उसे अटारी-वाघा सीमा के जरिए भारत लाने की योजना थी, लेकिन अंतिम समय में पाकिस्तान के गृह विभाग ने कानूनी प्रक्रिया का हवाला देकर इस पर रोक लगा दी। सूत्रों के अनुसार, सरबजीत के पाकिस्तान में विवाह करने के बाद वहां अदालत में एक याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि महिला का वीजा समय पूरा हो चुका है और इसके बावजूद उसका पाकिस्तान में रहना कानून के दायरे में नहीं आता। इसी आधार पर अदालत में मामला विचाराधीन है।

पाक गृह मंत्रालय का कहना है कि सरबजीत ने अपनी मर्जी से निकाह किया है और चूंकि यह मामला न्यायालय में है, इसलिए कोर्ट के अंतिम फैसले से पहले कोई भी कदम नहीं उठाया जा सकता। अधिकारियों का कहना है कि कानूनी आदेश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी और सरबजीत को भारत भेजा जाएगा।  इस बीच, पाकिस्तान पुलिस ने सरबजीत और उसके पति नासिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान की एक तस्वीर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सरबजीत श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी, जहां उसने वहीं रहने का फैसला कर विवाह कर लिया। अब सबकी नजरें अदालत के फैसले पर टिकी हैं, जिसके बाद ही यह तय हो सकेगा कि सरबजीत कब और किस प्रक्रिया के तहत भारत लौट पाएगी।

पढ़ें पूरा मामला: 

सरबजीत कौर जोकि कपूरथला के गांव अमानीपुर की रहने वाली थी 4 नवंबर 2025 को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान गई थी। इस दौरान 1932 सिखों श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान गया था जोकि 10 दिन तक पाकिस्तान में ठहरा था। इस दौरान सिखों के जत्थे ने विभिन्न स्थलों के दर्शन किए। उनकी वापसी 13 नवंबर को थी। 1932 सिख श्रद्धालु के जत्थे में से अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज और 3 महिलाओं समेत कुल 9 श्रद्धालु पहले लौट आए थे। बाकि के बचे श्रद्धालुओं में से 1922 वापस लौटे।  इसकी जांच करने पर पता चला कि सरबजीत कौर वापस नहीं लौटी है जिसका नाम पाकिस्तान की एग्जिट रिकार्ड दर्ज हुआ लेकिन भारती के एंट्री रिकार्डा में दर्ज नहीं किया गया।

पहले तो सबको लगा शायद वह लापता हो गई है। जब उसकी तलाश की बीच ही अचानक उसका उर्दू में लिखा सरबजीत का निकाहनामा वायरल हो गया। जिसमें साफ-साफ लिखा था कि, सरबजीत ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और उसने शेखुपुरा के नूर हुसैन नाम के मुस्लिम व्यक्ति से निकाह कर लिया है। इसके बाद 15 नवंबर को सरबजीत कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में वह एक मौलवी से बातचीत करते हुए यह कहती नजर आई कि वह अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाना चाहती है। सरबजीत ने वीडियो में दावा किया कि वह नासिर हुसैन से प्यार करती है और पिछले 9 साल से उसे जानती है। साथ ही उसने यह भी बताया कि उसका पहले ही तलाक हो चुका है और वह किसी दबाव में नहीं है। जांच में पता चला कि वह दोनो 2016 से TikTok के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे।

पाकिस्तान में निकाह के बाद जब सरबजीत कौर के वीजा से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई, तो कई गंभीर खामियां सामने आईं। जांच में पता चला कि पाकिस्तानी इमिग्रेशन फॉर्म भरते समय उसने अपनी राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर जैसी अहम जानकारियां दर्ज ही नहीं की थीं। इन अधूरी जानकारियों के कारण अधिकारियों के लिए उसकी लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो गया। बताया जा रहा है कि विवाह के बाद सरबजीत अपने पति नासिर हुसैन के साथ अलग-अलग जगहों पर छिपकर रह रही थी, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News