सावधान! आप भी तो नहीं खा रहे  Jalandhar में नकली भिखारियों पर तरस, देखें कैसे वैसाखियां छोड़ कर भागा

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 11:15 PM (IST)

पंजाब डैस्क : अगर आप भी शहर में भिखारियों पर तरस खाकर उन्हें भीख देते हैं, तो सावधान हो जाएँ। क्योंकि आजकल भिखारियों ने भीख मांगने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाने शरू कर दिए हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला शहर के माडल टाऊन इलाके में सामने आया है, जहां पर एक भिखारी वैसाखियों का सहारा लेकर अपंग बना हुआ था और लोगों से भीख मांग रहा था। लेकिन जैसे ही उसका भंडाफोड़ हुआ तो वह वैसाखियां छोड़ भाग निकला। यह देखकर सभी लोग हैरान हो गए और इस बात को सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर वे जिन भिखारियों पर दया कर उन्हें भीख देते हैं, असल में वह आपको बेवकूफ बना रहे होते हैं। मामले को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पोल खुलने पर भिखारी मौके वैसाखियां छोड़ भाग निकला। इस दौरान उसकी पत्नी भी थी, जो लोगों से माफी मांगती नजर आई। 

जानकारी अनुसार मॉडल टाउन मार्किट में Handicap की एक्टिंग कर भीख मांग रहे एक भिखारी को प्रधान राजीव दुग्गल ने पकड़ा है, जो पहले बैसाखी के सहारे चल रहा था, जब पोल खुल गई तो अपने पैरों पर सही चलने भी लगा और डंडे के डर से दौड़ने भी लगा। लोगों का कहना है कि आखिर कब ऐसे ढोंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News