सिविल अस्पताल में जाली डोप टेस्ट रिपोर्ट तैयार करने वाले काबू, आरोपी ने किए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:40 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): पुलिस कमिश्नर आई.पी.एस. स्वपन शर्मा के दिशा-निर्देश पर थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने गलत तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए सिविल अस्पताल के अंदर लोगों के जाली डोप टेस्ट की रिपोर्ट तैयार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

इस बारे में पत्रकार सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए एडीसीपी 1 समीर वर्मा और एसीपी नार्थ कीकर सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना सलेम टाबरी के प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षवीर संधू और एल्डिको एस्टेट चौकी के इंचार्ज सुखजिंदर सिंह की पुलिस टीम को मुखबिर खास ने सूचना दी की सिविल अस्पताल में डोप टेस्ट करवाने आए लोगों धोखाधड़ी करके जाली डोप टेस्ट रिपोर्ट तैयार करने वाला एक व्यक्ति कार में सवार होकर भटिया बेट इलाके में आ रहा है। 

इसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक कार सवार व्यक्ति को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उस कार में सिविल अस्पताल में डोप टेस्ट के कई दस्तावेज बरामद किए गए। इसके बाद जब पुलिस टीम ने उक्त कार की तलाशी ली तो कार में से दो मोहरे बरामद की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार चालक राम कुमार पुत्र रंजीत कुमार वासी सिविल अस्पताल को गिरफ्तार गया। इसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में मामला दर्ज किया गया। 

एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपी से आगे की पूछताछ की तो उक्त आरोपी रामकुमार द्वारा पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रामकुमार के एक और साथी अवतार सिंह तारी पुत्र हरमेश राज को भी गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों से कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस उक्त दस्तावेजों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस द्वारा उक्त मामले में कई और अहम खुलासे किए जाएंगे जिसका खुलासा पुलिस आने वाले दिनों में कर सकती है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News