अगर आप भी खाते हैं यह वाला ब्रांडेड घी तो सावधान! पकड़ी गई है नकली फैक्ट्री
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:45 PM (IST)
मोगा (संदीप शर्मा): पी.सी.आर. इंचार्ज खेम चंद पराशर ने एक नकली घी की फैक्टरी का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह फैक्ट्री एक नामी कंपनी ‘सिफ्टी’ के ब्रांड के नाम पर नकली घी तैयार कर बाजार में बेच रही थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 200 किलो नकली घी और ब्रांडेड पैकिंग वाले बॉक्स बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी लोग प्रसिद्ध कंपनी की पैकिंग का इस्तेमाल कर ग्राहकों को धोखा दे रहे थे। मौके पर जब पुलिस ने छापा मारा, तो बड़ी मात्रा में कैमिकल से बना नकली घी तैयार पाया गया। बताया जा रहा है कि यह घी बाजार में असली उत्पाद बताकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था।

पुलिस ने तत्काल फूड सेफ्टी ऑफिसर को बुलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि दोषियों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जा सकें। यह कार्रवाई त्यौहारों के मौसम में की गई है, जब लोग बड़ी मात्रा में मिठाइयां और खाद्य सामग्री खरीदते हैं। ऐसे में नकली घी का कारोबार लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता था। इस सफल छापेमारी के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की है। लोगों ने विशेष रूप से एस.एस.पी. अजय गांधी और उनकी टीम का धन्यवाद किया, जिनकी निगरानी में यह कार्रवाई की गई।

लोगों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी प्रशासन इसी तरह सख्ती दिखाता रहेगा, ताकि नकली सामान बेचने वाले माफिया पूरी तरह खत्म हो सकें। वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी संदीप कुमार जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर योगेश गोयल और जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर लवदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में सैंपल सेहत विभाग की विभागीय लैब में भिजवाए जाएंगे और इसके साथ-साथ जिम्मेदार दुकानदार पर सेहत विभाग और पुलिस विभाग की ओर से बनती कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

