नकली अधिकारी बनने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर, चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 05:56 PM (IST)

अमृतसर (गुरप्रीत): अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में पुलिस और आरोपियों के बीच जबरदस्त एनकाउंटर हुआ, जिसमें लूट के मामले में नामजद आरोपी के घायल होने की खबर सामने आई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कुछ दिन पहले रंजीत एवेन्यू के सी-ब्लॉक में स्थित एक घर में "एनफोर्समेंट एजेंसी के अधिकारी" बनकर 5-6 व्यक्तियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 

दरअसल यह एनकाउंटर उस समय हुआ जब आरोपी विक्रमजीत उर्फ ​​विक्रम अपने साथियों की जानकारी देने के लिए पुलिस पार्टी को एक जगह ले गया था। इस दौरान विक्रम ने मौके का फायदा उठाकर गोली चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं। पुलिस ने विक्रम के तीन साथियों मनदीप, जतिंदर, सिन्नू और अन्य की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।

पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और कोई भी अपराधी, चाहे वह किसी दूसरे राज्य में छिपा हो, कानून के दायरे में लाया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों से तीन हथियार बरामद किए हैं और अन्य लूटपाट के मामलों की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News