तरनतारन में गुंडागर्दी का नंगा नाच, नौजवानों ने दुकानों में की तोडफ़ोड़
punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 09:09 PM (IST)

तरनतारन: तरनतारन के अड्डा बाजार में आज गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। आधा दर्जन के करीब हथियारबंद युवकों ने 15-20 दुकानों में तोडफ़ोड़ की।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची चुकी है। वहीं पुलिस का कहना है कि शहर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर स्थानिक विधायक डा. धर्मवीर अग्निहोत्री भी पहुंचे हुए हैं।