Canada में एक और पंजाबी नौजवान की मौ/त, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 10:39 PM (IST)

महल कलां : पंजाब के गांव ठीकरिवाला (हल्का महल कलां) से ताल्लुक रखने वाले 31 साल के युवक बेअंत सिंह उर्फ जगतार की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बेअंत सिंह करीब दो महीने पहले ही बेहतर भविष्य और रोज़गार की तलाश में कनाडा गया था। जैसे ही उसकी मौत की खबर गांव और परिवार को मिली, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

बेअंत सिंह के चाचा हरभगवान सिंह और चचेरे भाई सुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि वह अप्रैल महीने में कनाडा गया था। 2 जुलाई को उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दुखद खबर वहां रह रहे परिवार के लोगों ने फोन पर दी।

बेअंत सिंह पांच बहनों का इकलौता भाई था और अपनी विधवा मां मलकीत कौर का एकमात्र सहारा था। परिवार ने काफी मुश्किल से कर्ज लेकर उसे कनाडा भेजा था, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। परिवार ने बताया कि इससे पहले भी वह करीब 5 साल सिंगापुर में काम कर चुका था और फिर पंजाब आकर कनाडा जाने का फैसला किया था।

परिवार और गांव के लोगों ने राज्य सरकार, केंद्र सरकार और ज़िला प्रशासन से मांग की है कि बेअंत सिंह का शव भारत लाने में उनकी सरकारी स्तर पर मदद की जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार गांव में किया जा सके। गांव के सरपंच किरणजीत सिंह, पंच जीत सिंह, जसप्रीत हैप्पी और सुखदेव सिंह ने भी सरकार से अपील की कि इस गरीब परिवार की मदद की जाए। उनका कहना है कि इस समय सरकार का साथ बहुत ज़रूरी है, क्योंकि परिवार पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News