घर पर बना खाना खाते ही पूरा परिवार पहुंचा अस्पताल, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 12:40 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): गत रात्रि निकटवर्ती गांव धरांगवाला में एक परिवार फूड प्वाईजनिंग के चलते बेहोश हो गया और सुबह तक उन्हें होश ही नहीं आया। सुबह जब पड़ोसी उनके घर पहुचें तो उन्हें बेसुध पड़ा देख उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी देते हुए पूजा रानी ने बताया कि परिवार मे वह, उसकी बहन सुमन, दादा नंदराम और दादी गंगाजल गत रात्रि घर में बने बेसन के गट्टे की सब्जी खाकर रोजाना की भांति सोये थे लेकिन सुबह तक उन्हें होश ही नहीं आया।
सुबह जब कोई पड़ोसी उनके घर आया और उन्हें बेसुध पड़ा देख उठाना चाहा तो कोई भी नहीं उठा। उन्होंने गांव के डाक्टर को बुलाया और उनके कहने पर वे सभी को सरकारी अस्पताल में लाये जहां पर डाक्टरों द्वारा सभी का उपचार किया गया। अस्पताल के डाक्टर इंसाफ शर्मा ने बताया कि यह चार लोग बेहोशी की हालत में यहां पहुचें थे। जिनका उपचार किया गया है और इसकी रिपोर्ट संबंधित पुलिस थाने में दे दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here