जन्म दिन मना रहा था परिवार, अज्ञात व्यक्तियों ने घर में दाखिल हो दिया इस घटना को अंजाम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 05:32 PM (IST)

जोधा (सरोए) : पुलिस थाना जोधा में गुरशरण सिंह निवासी ढैपई द्वारा दी गई दरखास्त पर कार्रवाई करते 6-7 व्यक्तियों खिलाफ घर में दाखिल होकर मारपीट करने और धमकियां देने पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में गुरशरण सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ढैपई ने बताया कि वह सारे घर पर ही अपने भाई की पत्नी हरप्रीत कौर के साथ जन्मदिन मना रहे थे।
अचानक हरविंदर सिंह और कुलविंदर सिंह पुत्र हरचंद सिंह निवासी ढैपई, छीना निवासी शहीद भगत सिंह नगर और 3-4 अज्ञात लोग उनके घर आए और मारपीट करनी शुरू कर दी। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे भतीजे दलवीर सिंह पुत्र दविंदर सिंह और उसके दोस्त आकाशदीप सिंह पुत्र इकबाल सिंह ढैपई के साथ मारपीट की।
गुरशरण सिंह ने कहा कि जब वे थाने गए तो उक्त लोगों ने उनके भाई और भाभी के घर में घुस गए और उन्हें धमकाया और गालियां दीं। इसके आधार पर पुलिस ने 6-7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
