Punjab: गुरुद्वारा गया परिवार, पीछे से घर में हो गया ये कांड
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 08:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_52_566838449theftinpatna.jpg)
लुधियाना(अनिल): थाना जोधेवाल के अधीन आते कैलाश नगर रोड पर गली नंबर 5 में दिनदहाड़े एक घर से चोरों द्वारा दीवार से लगी एलसीडी चोरी करने का मामला सामने आया है। जिस बारे में पीड़ित पक्ष के कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब 1 बजे उनका परिवार गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गया हुआ था और इसी दौरान घर में उसके पिता दिलीप सिंह उम्र 90 साल बिस्तर पर लेटे हुए थे।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि जब वह 2 बजे गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर घर वापस आए तो दीवार पर लगी एलसीडी वहां से गायब थी जब उन्होंने अपने पिता दिलीप सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं तो लेटा हुआ था मुझे नहीं पता घर में कौन आया और कौन सामने से एलसीडी उतार कर ले गया। जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की गई परंतु किसी व्यक्ति ने चोरों को घर में आते हुए नहीं देखा।
पीड़ित कुलवंत सिंह ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एलसीडी चोरी की शिकायत थाना जोधेवाल की पुलिस को दर्ज करवाई गई है। जब उक्त मामले संबंधी जांच अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।