फिर विवादों में घिरा मशहूर Punjab Singer, पढ़ें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 11:47 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक के.एस. मक्खन एक बार फिर विवादों में घिर गया हैं। दरअसल, पंजाबी गायक के नए गाने "जमीन दा रोला" गाने को लेकर मामला भड़क गया है, जिसकी शिकायत बठिंडा के SSP और DC को दी गई है।
जानकारी के अनुसार मक्खन व उसके साथी सत्ती लोहा खेड़ा के खिलाफ पंडित राव धरनेवर ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके उसने लिखा कि जमीन दा रोला गाने में हथियारों को प्रमोट किया गया है, जो कि सरकार को सख्त एक्शन लेते हुए उक्त सीन को हटाना चाहिए। बता दें कि इससे पहले के.एस. मक्खन को नाजायज हथियार रखने के आरोप में सरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।