मशहूर Punjabi Singer ने करवाई दूसरी शादी! चंद मिनटों में मच गया बवाल

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 03:19 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब गायकी के मशहूर बादशाह स्व.कुलदीप मानक के दोहते हसन मानक उर्फ हसन खान से जुड़ी बड़ी खबर है। दरअसल, गत दिवस हसन मानक ने  गत दिवस पहली पत्नी के होते हुए बंगा के एक गुरुद्वारा साहिब में जाकर दूसरा विवाह करवा लिया। इसके बाद हसन मानक  की पहली पत्नी कहलाने वाली महिला मनदीप कौर ने थाना सिटी पहुंच कर हंगामा  कर दिया। महिला ने बिना तलाक दिए दूसरा विवाह करवाने के आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

PunjabKesari

उसका कहना था कि उसके पति हसन मानक ने उसे तलाक दिए बिना ही दूसरा विवाह रचा लिया है। जबकि मौके पर पहुंचे हसन खान उर्फ हसन मानक ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं किया हूं। उसकी पत्नी मनदीप कौर ने आरोप लगाते कहा कि उसका और हसन का विवाह 2022 में गांव सैदेके में मुस्लिम धर्म सहित हुआ था। हसन खान ने गत दिवस पहले उसके साथ मारपीट कर उसे घर के अंदर बंद कर उसकी सहमति के बिना बंग्गा में पहुंच कर एक गुरुद्वारा साहब में दूसरा विवाह करवाया है। जब इस संबंधी उसके पारिवारक मैंबरों को पता लगा तो वह तुरंत मौके पर पर पहुंच गए और इस संबंधी बंगा पुलिस को सूचित किया और बंगा के एक निजी पैलेस में चल रहे दूसरे विवाह समागम दौरान बंगा पुलिस द्वारा हसन खान को समेत पारिवारक मैंबरों के साथ मौके से थाना लाया गया।

क्या कहना है गुरुद्वारा साहब के पाठी सिंह का
जब इस संबंधी गुरुद्वारा साहब के हैड ग्रंथी सिंह स गुरपाल सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हसन मानक/ हसन खान ने 23 नवम्बर को सुबह 11 बजे के करीब समेत पारिवारक मैंबरों के साथ गुरु घर आए थे और गुरु मर्यादा अनुसार उन्होंने जसप्रीत कौर नाम की एक महिला के साथ आनंद-कारज किए हैं।

क्या कहना है हसन मानक उर्फ हसन खान का
जब इस संबंधी थाना सिटी पहुंचे हसन मानक उर्फ हसन खान साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं कोई भी दूसरा विवाह नहीं किया है। वह तो एक शूटिंग दौरान बंगा आए थे और शोर डल गया। उन्होंने कहा कि उनका अपनी पत्नी के साथ जो भी विवाद है, वह उनका घरेलू है और हर घर में अकसर ही थोड़े बहुत विवाद देखने को मिलते ही रहते हैं, जो आपस में बैठ कर संभल जाते हैं।

क्या कहना है डी. एस. पी. बंगा हरजीत सिंह रंधावा का
जब इस संबंध में डी. एस. पी. बंगा हरजीत सिंह रंधावा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उक्त मामला उनके ध्यान में है। मामले संबंधित अधिकारी मामले की बारीकी से जांच कर रहे है और रिपोर्ट आने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News