प्रसिद्ध गायक सरदूल सिकंदर का निधन, Coronavirus से जंग हारे
punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 12:17 PM (IST)

खन्ना/मोहाली: अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त और पंजाबी गायकी के बाबा बोहड़ के तौर पर जाने जाते व पिछले 4 दशकों से पंजाबियत की सेवा कर रहे प्रसिद्ध कलाकार सरदूल सिकंदर की आज देहांत हो गया। वह पिछले डेढ़ महीने से मोहाली के फेज-8 में स्थित फोर्टिस अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे थे। सरदूल सिकंदर लगभग 4 महीनों से विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवाने दौरान पिछले लगभग डेढ़ महीने से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे, जहां पर आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
जानकारी के लिए बता दें पंजाबी गायकी को पंजाब से बाहर देशों-विदेशों में प्रसिद्धि दिलवाने में अहम योगदान डालने वाले सरदूल सिकंदर ने करीब 5 वर्ष पहले किडनी भी ट्रांसप्लांट करवाई गई थी। अभी बीते दिन ही पंजाब के प्रिंटिंग, स्टेशनरी और जंगलात मंत्री साधु सिंह धर्मसोत भी उनका हालचाल जाने आए थे।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here