पंजाब की मशहूर University में विदेशी छात्र पर Attack, मामला होश उड़ा देगा
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 04:06 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा ): तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे जिम्बाब्वे के एक छात्र पर विश्चविद्यालय के ही सुरक्षा कर्मी द्वारा अपने साथियों संग मिलकर हमला कर दिया गया था।
विश्वविद्यालय में बीएससी की पढ़ाई कर रहे युवक ज़िविया लीराय को घायल अवस्था में एम्स अस्पताल अंदर दाखिल करवाया गया था। जहां पर वीरवार को उपचार के दौरान उक्त छात्र ने दम तोड दिया। अब तक उक्त मामलें में पुलिस सात आरोपियों की गिरफतारी कर चुकी है, जबकि बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। बतातें चलें कि ज़िम्बाब्वे के छात्र पर गुरु काशी विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड व आरोपित दिलप्रीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था।
बीती 12 अगस्त को गुरु काशी यूनिवर्सिटी में कार चेक करते समय आरोपित दिलप्रीत सिंह ने उक्त जिम्बाब्वे के छात्र लीराय के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते आरोपित दिलप्रीत सिंह निवासी गांव हस्सू जिला सिरसा हरियाणा ने अपने साथी व आरोपित लवप्रीत सिंह निवासी गांव हस्सू जिला सिरसा, हरियाणा, मंगू सिंह और मनप्रीत सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ नौ आबाद के साथ मिलकर उक्त छात्र पर लाठी-डंडों और बेसबॉल और तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था और उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। जिसे उपचार के लिए एम्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया था। आरोपित हमला करने के लिए स्कोडा कार में आए थे। जब उक्त आरोपियों ने जिम्बाब्वे के छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया तो वो जब कार पर सवार होकर भागने लगे तो कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।