पंजाब की भट्टियों की चिमनियों में लगेंगे फिल्टर

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 10:14 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए ईंट भट्टों की चिमनियों में फिल्टर लगाए जाएंगे ताकि उनसे उठने वाला धुंआ न निकले। प्रदेश सरकार ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को हिदायतें दी हैं कि भट्टियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं जिसके तहत चिमनियों में फिल्टर लगाए जाएंगे। चिमनियों में फिल्टर लगने से जहरीले कण न निकल सकें। चिमनियों की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी ताकि धुंए को ज्यादा से ज्यादा उपर पहुंचाया जा सके।

प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव पवन गर्ग ने बताया कि बोर्ड ने भट्टियों से होने वाले प्रदूषण को घटाने पर विचार किया। भट्टियों में ईंट पकाने के लिए पिसा हुआ कोयला तथा बढिय़ा तेल बरतने के लिए कहा गया है। इससे जहरीले कणों को हवा में जाने से रोका जा सकेगा। अगला सीजन शुरू होने से पहले चिमनियों में फिल्टर लगाने जा रहे हैं। कार्बन निकासी रोकने तथा पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने की दिशा में यह बड़ा कदम है। बोर्ड के चेयरमैन काहन सिंह पन्नू ने बताया कि भट्टियों के पास रहने वाले लोगों की शिकायत थी कि सल्फर कार्बन निकासी के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत पैदा होती है। कार्बन निकासी घटाने के लिए नई तकनीक अपनानी पड़ रही है। यदि कोई सरकार के इस कदम की उल्लंघना करेगा तो ऐसे लोगों के साथ सख्ती भी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News