कर्जे से परेशान किसान ने की आत्महत्या
punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 11:57 PM (IST)
जीरा/फिरोजपुर(अकालियांवाला): गांव अवान के किसान ने कर्जे का बोझ न सहते हुए आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार कर्जे से पीड़ित किसान कश्मीर सिंह (50) पुत्र गुरदित्त सिंह निवासी गांव अवान (जीरा) फिरोजपुर जिस पर करीब 10 लाख रुपए का कर्जा था, ने कर्जा न वापस करने से बेबस होकर आत्महत्या कर ली।
कश्मीर सिंह की 3 लड़कियां हैं। उसने अपनी एक बेटी की शादी रखी हुई थी तथा बेटी के विवाह की चिंता एवं पहले ही कर्जे का बोझ होना उसकी मौत का कारण बन गया। उसने साढ़े 3 एकड़ के करीब जमीन ठेके पर ली हुई थी, जिसमें वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वह खेती को और बढ़ाने की खातिर आढ़तियों तथा बैंक से 10 लाख के करीब कर्जा लेकर काम कर रहा था, लेकिन उसने खेती में घाटा पडऩे के कारण कर्जा न मोडऩे से बेबस होकर आत्महत्या का रास्ता अपना लिया।