फिर सामने आई बुरी खबर, दिल्ली प्रदर्शन से लौटे किसान की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 02:33 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 20 दिनों से दिल्ली प्रदर्शन में शामिल रहे गांव बालद कलां के किसान हाकम सिंह की मौत हो गई है। भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) ब्लाक भवानीगढ़ के जनरल सचिव सुखदेव सिंह बालद कलां और भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के नेता गुरबख्शीश सिंह बालद कलां ने बताया कि हाकम सिंह 35-40 दिन संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा रेलवे स्टेशन संगरूर में लगाए धरने में शामिल होता रहा था और अब 20 दिनों से दिल्ली मोर्चे में डटा हुआ था।

नेताओं ने बताया कि दो दिन पहले सेहत खराब होने के कारण हाकम सिंह अपने गांव बालद कलां आ गया था और बीती शाम उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई जिस कारण परिवार द्वारा उसको तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृतक ऐलान दिया। इस मौके नेताओं ने हाकम सिंह को किसान मोर्चे का शहीद ऐलान करते हुए पंजाब सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News