शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का मोर्चा अभी भी जारी, Industry पर पड़ रहा बुरा असर
punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 09:40 AM (IST)
पटियाला: एम.एस.पी. और अन्य मांगों को लेकर किसानों द्वारा आरंभ किया संघर्ष गत दिवस 83वें दिन में शामिल हो गया। शंभू और खनौरी बार्डर पर 83वें दिन भी मोर्चे जारी रहे।
यह भी पढ़ें : Weather News : 45 डिग्री से पार पहुंचा तापमान, जानें आने वाले दिनों का हाल
दूसरी तरफ शंभू रेलवे ट्रैक 19वें दिन भी पूरी तरह प्रभावित रहा और दर्जनों गाड़ियां आज भी रद्द हुई। पूरा उत्तरी भारत बुरी तरह प्रभावित है। लगातार 19 दिनों से लगे धरने दौरान सैंकड़ों करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ है, जिससे व्यापारी और लोग भी बेहद दुखी नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ किसानों ने आज राजपुरा में भी जोरदार धरना लगाकर रखा।