किसान आंदोलन को मिला SKM का साथ, खनौरी बार्डर पहुंचा जत्था
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 04:18 PM (IST)
खनौरी: संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को पंजाब के मोगा में महापंचायत के दौरान किसान आंदोलन का समर्थन किया। इस संबंध में किसान आंदोलन को लेकर आज किसानों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां और बलबीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा का जत्था खनौरी बॉर्डर पर पहुंच गया है। बता दें कि गुरुवार को ही एस.के.एम. ने खनौरी और शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया था।
एस.के.एम. आंदोलन चला रहे नेताओं सरवन पंधेर और डल्लेवाल से समर्थन के लिए सहमति मांगेगा। इसके अलावा एस.के.एम. आज केंद्र सरकार के विरोध में देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाएगा। किसान नेताओं ने मोगा महापंचायत में फैसला लिया था कि संयुक्त किसान मोर्चा की 6 सदस्यीय एकता कमेटी जिसमें राकेश टिकैत, बलबीर सिंह राजेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, रमिंदर सिंह पटियाला, डॉ. दर्शनपाल और कृष्ण प्रसाद 101 किसानों के समूह के साथ खनौरी और शंभू सीमाओं पर एकता का संकल्प लेकर जाएंगे, जिसमें 15 जनवरी को पटियाला के गुरुद्वारा दुखनिवारन साहिब में एक संयुक्त बैठक आयोजित करने का निमंत्रण भी शामिल है।
इस अवसर पर एम.एस.पी. व खरीद गारंटी कानून संबंधी संसद की स्थायी कमेटी द्वारा किसानों की मांगों को लेकर स्वामीनाथन फार्मूले को भूलकर की गई अधूरी सिफारिश को भी खारिज कर दिया गया। महापंचायत ने 13 जनवरी को तहसील स्तर पर कृषि मार्केटिंग नीति के मसौदे की प्रतियां जलाने और 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की। यदि दोनों पक्षों में सहमति हो जाए तो यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से भी आयोजित किया जा सकता है।
SKM नेताओं ने किसानों को केंद्र सरकार विरुद्ध जोरदार संघर्ष के लिए तैयार रहने का न्यौता देते भविष्य के संघर्ष की रणनीति बनाने के लिए 24-25 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय बैठक बुलाने का आह्वान किया है, इसके साथ ही एस.के.एम. व एस.के.एम. (गैर राजनीतिक) में एकता के आसार बनने पर शंभू व खनौरी बार्डर पर चल रहे मोर्चे खिलाफ कोई भी टिप्पणी न करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर किसान पिछले 11 महीने से आंदोलन कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here