HMPV वायरस को लेकर पंजाब में एडवाइजरी जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 07:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत में कोरोना वायरस के बाद अब एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। चीन से फैले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के भारत में दस्तक देने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया। इसको लेकर अब पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने भारत के स्वास्थ्य मंत्रियों और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों से अपने-अपने राज्यों में विशेष ध्यान देने की अपील की है। इसके बाद इस वायरस के लिए माता कौशल्या अस्पताल और पटियाला जिले के राजिंदरा अस्पताल में अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसका आज पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने दौरा किया।

इस वायरस पर बातचीत के दौरान पटियाला माता कौशल्या के डॉक्टर सुमित सिंह ने कहा कि यह कोरोना वायरस जैसा ही वायरस है लेकिन उतना खतरनाक नहीं है। इससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस किसी के भी परिवार में बच्चे हों या बुजुर्ग हों, उन्हें खांसी, जुकाम, बुखार हो तो घर पर कोई दवा न लें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं और जांच कराएं। यह वायरस चीन में पाया गया है, अभी तक इसका असर भारत में नहीं देखा गया है, लेकिन कल भारत में इसके 5 मामले देखे गए, जिनकी जांच की जा रही है।

लोग घबराएं नहीं- स्वास्थ्य मंत्री

पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। पंजाब में अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है। पंजाब सरकार केंद्र के संपर्क में है और वायरस के प्रसार के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह वायरस कोरोना जितना गंभीर नहीं है। यह फ्लू जैसे लक्षणों वाला एक हल्का वायरस है। उन्होंने कहा कि इससे जान को खतरा नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News