Flood Alert: पंजाब के इन गांव निवासियों को जारी हुई चेतावनी, तुरन्त खाली करें घर...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 07:31 PM (IST)

पातड़ां (सुखदीप सिंह मान): खनौरी से होकर गुजरने वाले घग्गर दरिया का जलस्तर खतरे के निशान 748.7 फीट को पार कर गया है, जो खतरे के निशान को पार करने के बाद लगभग 1 फीट ऊपर बहने लगी है। इससे क्षेत्र के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है। समाचार लिखे जाने तक खनौरी स्थित भाखड़ा नहर और घग्गर दरिया पुल आरडी-460 पर स्थापित मानक के अनुसार, घग्गर नदी का जलस्तर 748.7 फीट या 12,725 क्यूसेक चल रहा था। जो दिन भर थोड़ा-थोड़ा बढ़ता रहा है। वर्तमान में यह खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे मूनक उपमंडल और पातड़ां उपमंडल के लगभग 3 दर्जन गांवों के लोगों को घग्गर दरिया में संभावित बाढ़ का डर सताने लगा है।

लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें

दूसरी ओर तहसील राजपुरा (घनौर) के घग्गर के पास के गांवों में घग्गर नदी कभी भी उफान पर आ सकती है, इसलिए निम्नलिखित गांवों के लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी गई है। इन गांवों में तेपला, राजगढ़, महिमूदपुर, दड़वा, संजरपुर, नन्हेड़ी, रायपुर, शमसपुर, उंटसर, जंड मंगोली, हरपालां, कामी खुर्द, रामपुर, सौंटा, चमारू, कपूरी, कमालपुर, लाछड़ू खुर्द, सराला कलां, महिदूदा, सराला खुर्द शामिल है। इन गांवों के निवासियों से तुरंत अपने घर खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

जिला प्रशासन की टीमें सहायता के लिए मौजूद

प्रशासन ने कहा कि सहयोग करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। केवल आधिकारिक चेतावनियों का पालन करें। प्रशासन ने राहत केंद्र भी स्थापित किए हैं, जहां से भी मदद ली जा सकती है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए कृपया राजपुरा बाढ़ कंट्रोल रूम से 01762-224132 तथा पटियाला जिला कंट्रोल रूम से 0175-2350550 तथा 2358550 पर तुरंत संपर्क करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News