Video: किसानों का समर्थन ना करने पर निहंग सिंह ने रोकी अजय देवगन की गाड़ी, और किया ये काम
punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 04:51 PM (IST)
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर में किसानों का प्रदर्शन जारी है। जहां हॉलीवुड से लेकर पंजाबी सितारे इस आंदोलन में किसानों का समर्थन कर रहे हैं। वहीं कुछ बॉलीवुड सितारों ने अभी भी इस मुद्दे पर चुप्पी धारण की हुई है।
बॉलीवुड सितारों के इस रवैये के कारण किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जहां गत दिवस किसानों ने जाह्ववी कपूर और बॉबी दयोल को पंजाब में शूटिंग करने से रोका, वहीं अब बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन भी किसानों के निशाने पर आ गए।हाल ही में अजय देवगन की एक वीडियो सामने आई है।
इस वीडियो में एक निहंग सिंह अजय देवगन की गाड़ी को रोक कर उन्हें खरी-खरी सुना रहा है। वीडियो में सिंह कहता है, ‘देखो ये है अजय देवगन, जिस पंजाब के खिलाफ आप बोलते हो, आपको वहां से रोटी कैसे पच जाती है। आप अपनी, फ़िल्मों में दस्तार सजा लेते हो लेकिन अब किसानों के हक में कुछ नहीं बोल रहे हो क्यों?’ आप असली नहीं नकली पंजाबी हो।’वहीं अजय देवगन गाड़ी में बैठ कर निहंग सिंह को पीछे हटने के लिए कह रहे हैं पर सिंह लगातार अजय देवगन को खरी-खरी सुनाता है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।