पंजाब में भाजपा को एक और झटका, अब इस लीडर ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान
punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 05:47 PM (IST)

ईसड़ू: भाजपा जिला जनरल सचिव सरपंच गुरबिंदर सिंह ईसड़ू ने केंद्र सरकार की तरफ से पास किए किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ और किसानों के हक में पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक मेंबरशिप से इस्तीफ़ा दे दिया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के साथ सरेआम धक्केशाही कर रही है और कॉर्पोरेट घरानों का पक्ष दबा रही है। हम पार्टी नेता से पहले किसान हैं। पार्टी जो कर रही है, वह किसानों और देश के हक में नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अपने साथियों को साथ लेकर जल्द ही आगे वाली रणनीति बनाएंगे और किसानों के आंदोलन का तनमन से समर्थन करते रहेंगे।