Jagjit Singh Dallewal से जुड़ी अहम खबर, Jalandhar के बाद अब यहां किया शिफ्ट
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 01:25 PM (IST)

पटियाला/जालंधर (परमीत) : आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जगजीत सिंह डल्लेवाल को अब जालंधर से पटियाला स्थानांतरित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें जालंधर से पटियाला के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जहां चौथी मंजिल पर उनका इलाज चल रहा है। इससे पहले उन्हें जालंधर के पी.डब्ल्यू.डी. के रेस्ट हाउस में रखा गया था। यहां यह भी बता दें कि डल्लेवाल को 19 मार्च को हिरासत में लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने हाल ही में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था। भारतीय किसान यूनियन दोआबा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि डल्लेवाल के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा की गई कार्रवाई गैरकानूनी है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर सोमवार तक जवाब देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पंजाब के डी.जी.पी. से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी गई है।
बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को बुधवार को केंद्र के साथ बैठक के बाद पंजाब पुलिस ने मोहाली में हिरासत में लिया था, जहां से उन्हें पहले पटियाला और फिर जालंधर लाया गया। अब डल्लेवाल जालंधर कैंट स्थित पी.डब्ल्यू.डी. के रेस्ट हाउस से पटियाला स्थानांतरित कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here