किसानों का मोदी सरकार के प्रति रोष जारी, नीति आयोग के इस बयान पर भड़के किसान

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 04:15 PM (IST)

अमृतसर (सागर) : देश की मोदी सरकार द्वारा भले ही किसानों के खेती संबंधी बिलों को वापस ले लिया गया, लेकिन इसके बावजूद किसानों में मोदी सरकार के प्रति गुस्सा व रोष लगातार जारी है। किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के श्रवण सिंह पंधेर का नेतृत्व में आज गांव रूपोवाली में नीति आयोग खेती कानून वापस लाने वाले बयान की घोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कानून रद्द किए हैं परन्तु मोदी सरकार की नीति में कोई फर्क नहीं है। किसान जत्थेबंदियों ने कहा कि कानून वापस लाने से भारत का आर्थिक ढांचा तहस-नहस होगा, जो भारत के किसान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों के एम.एस.पी. गारंटी कानून, कर्ज माफी, किसानों पर दर्ज पुलिस केस, लखीमपुर खीरी वाली घटना, शहीद किसानों को मुआफजा देना आदि कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर किसानों में मोदी सरकार के प्रति गुस्सा पाया जा रहा है। इस मौके पर गुरलाल सिंह मान, सविन्दर, लखबीर सिंह, अमरीक सिंह, सरबनरंजन सिंह, गुरमेज सिंह, गुरमुख सिंह, अवतार सिंह, लखविन्दर सिंह, किरनदीप सिंह, हरदीप सिंह, बलदेव सिंघ कोटला, जोगिन्द्र सिंह, वरिंद्र सिंह, लविंद्र सिंह रूपोवाली उपस्थित रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News