सुल्तानपुर लोधी में बड़ी घटना! अचानक गोली चलने से किसान की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 10:30 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (गुरप्रीत): थाना कबीरपुर के अंतर्गत आने वाले गांव चक्क पट्टी बालू बहादुर में लाइसेंसी 12 बोर राइफल से अचानक गोली चल जाने के कारण एक किसान की मौत हो जाने की दुखद घटना सामने आई है। मृतक की पहचान बलकार सिंह पुत्र चैन सिंह (उम्र लगभग 60 वर्ष) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय मृतक अपने घर में अपनी पत्नी के साथ अकेला मौजूद था। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी ने अन्य पारिवारिक सदस्यों और गांव वालों को सूचना दी। इसके बाद बलकार सिंह का खून से सना शव उसके बेडरूम से बरामद किया गया।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि मृतक की बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दोनों बेटे विदेश में रहते हैं। परिवार ने स्पष्ट किया है कि उन्हें किसी भी व्यक्ति पर कोई संदेह नहीं है और यह मौत लाइसेंसी राइफल से अचानक गोली चलने के कारण हुई है।

सूचना मिलते ही थाना कबीरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News