किसानों का गांव बादल व पटियाला में चल रहा धरना समाप्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 09:36 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब/मलोट/लंबी(तनेजा, खुराना, जुनेजा): भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा तीनों आर्डीनैंसों के विरोध में गांव बादल में पूर्व सी.एम. प्रकाश सिंह बादल के आवास के सामने 15 सितम्बर से चल रहा धरना कल समाप्त कर दिया गया। किसान नेताओं के अनुसार आगे के संघर्ष के लिए अब वे गांव-गांव, शहर-शहर जाकर लोगों को लामबंद करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि तीनों आर्डीनैंस किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं हैं व आगामी दिनों में संघर्ष और तेज किया जाएगा। 

किसान नेता शिंगरा सिंह, गुलाब सिंह, अवतार सिंह ने बताया कि पटियाला व बादल गांव में दोनों पक्के मोर्चों की समाप्ति कर दी गई है, क्योंकि अब आगे संघर्ष विशाल रूप में चलेगा। 24 से 26 सितम्बर तक रेल रोकने का प्रोग्राम है। उन्होंने 25 सितम्बर के पंजाब बंद को पूरी तरह सफल करने का ऐलान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News