कृषि कानून खिलाफ किसानों का संघर्ष हुआ तेज, ट्रेनें पूर्ण रूप से रद्द, कई शार्ट टर्मिनेट
punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 11:00 AM (IST)
पंजाब/चंडीगढ़: कृषि कानून के कारण किसानों में केंद्र के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उसी के चलते पिछले सप्ताह उनके द्वारा चक्का जाम करने के बाद अब फिर से आंदोलन तेज करने का ऐलान किया गया है। अब किसानों के धरने के कारण 2 अक्टूबर तक चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द का दिया गया है। दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनें अंबाला के बाद शार्ट टर्मिनेट की गई हैं, जिसके चलते अंबाला से यात्रियों को सड़क मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। जालंधर से चलने वाली भी 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है।