Jalandhar रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, दिल्ली से जम्मू कश्मीर जा रही ट्रेन में...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 03:00 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, आज GST विभाग का मोबाइल विंग लगातार सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वहीं आज जालंधर रेलवे स्टेशन पर GST विभाग का मोबाइल विंग ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बिना बिल के 27 नाग पकड़े गए हैं। 

इस मौके पर मौजूद मोबाइल विंग जालंधर के ETO डीएस चीमा ने बताया कि DETC इन्वेस्टिगेशन मैडम दिलजीत कौर के दिशा निर्देशों पर टैक्स चोरी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मोबाइल विंग जालंधर संजीव मदान को रेलवे स्टेशन पर कुछ टैक्स चोरी से संबंधित गतिविधियों की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली से जम्मू कश्मीर जा रही ट्रेन में से Jalandhar Railway Station पर नग उतारने के तुरंत बाद जांच की गई। मौके पर  27 नग बिना बिल जब्त किए गए।

इस दौरान मौके पर व्यापारी माल के कुछ बिल ही दिखा पाया। कई बिल न होने पर माल को दफ्तर ले जाया गया है। टीम ने बताया कि अगर माल से संबंधित कोई बिल व्यापारी के पास हुआ तो माल को छोड़ अन्य माल पर जुर्माना वसूला जाएगा। अगर कोई बिल न हुआ तो पूरे माल पर जुर्माना लगाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News