Farmer Protest: किसानों ने दिल्ली नेशनल हाईवे किया जाम

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 02:57 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब: अनाज मंडियों में खरीद व उठान न होने के कारण संयुक्त किसान मोर्चा ने मंडियों के साथ लगते नेशनल हाईवे को जाम करने का ऐलान किया है। इस आह्वान पर किसान संगठनों ने दिल्ली नेशनल हाईवे पर सरहिंद थाने के नजदीक गांव तारखान माजरा टी प्वाइंट के पास सड़क जाम कर दी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर किसान संगठनों के नेता ने कहा कि अनाज मंडियों में धान की फसल के अंबार लग चुके हैं। न तो खरीद हो रही है और न ही किसानों को कोई सार ले रहा है।   किसान नेताओं को चेतावनी दी कि अगर निकट भविष्य में कोई समाधान नहीं निकला तो संघर्ष तेज किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila